You Are My Crush Meaning In Hindi With Daily Use Sentences 2023

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के ब्लॉग में जिसका Title है you are my crush meaning in hindi यह एक इंग्लिश का मुहावरा है जिसे आज कल के युवा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यू आर माई क्रश यह एक ऐसा sentence है जो आज की तकनीकी दुनिया और सोशल मीडिया में ज्यादातर use हो रहा है। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे क्रश का मीनिंग और कुछ sentences जिन्हें सीखकर आप अपनी इंग्लिश को ओर भी improve कर सकेंगे। 

You Are My Crush Meaning In Hindi

यू आर माय क्रश जैसे शब्दों का उपयोग ज्यादातर युवा और टीन लोगों में देखने को मिलता है। जिसका हिंदी मीनिंग होता है “तुम मेरी प्रेमिका हो” जब आप किसी के प्रति प्रेम की भावना रखते हैं और आप अपनी फीलिंग को express करना चाहते हैं  तो आप इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं।

माई क्रश शब्द का इस्तेमाल पहले विदेशी लोग करते थे।  लेकिन अब यह शव्द हमारे देश भारत में भी काफी पॉपुलर हो गया है।  यदि आप स्टूडेंट हैं तो अक्सर आपने अन्य स्टूडेंट्स को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते सुना होगा जैसे कि :- देख भाई तेरी क्रश आ रही है। वो मेरी क्रश है , वह सरे कॉलेज की crush है, आदि। 

 यही नहीं आपने इस वर्ड को कई मूवीज और सोशल मीडिया पर भी यूज़ करते हुए देखा होगा। 

 

Crush से जुडी कुछ sentences यहाँ दी गयी हैं, जिन्हें आप अपनी डे-टू-डे  लाइफ में Use कर सकते हैं :

She is my crush. वह मेरी क्रश हैं।

He is my secret crush. वह मेरा सीक्रेट क्रश है।

I have had a crush on her since we were in school. जब हम स्कूल में थे तब से मेरा उस पर क्रश है।

I am so glad that my crush likes me back. मैं बहुत खुश हूं कि मेरा क्रश मुझे वापस पसंद करता है

I got rejected by my crush .मुझे मेरे क्रश ने रिजेक्ट कर दिया।

I am so excited to meet my crush’s parents. मैं अपने क्रश के माता-पिता से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

 I’ve always had a crush on him/her. हमेशा से ही मुझे उसके प्रति एक क्रश है।

 I have a deep crush on him/her. मेरे दिल में एक गहरा क्रश है उसके लिए।

I’ve always had a crush on talking to him/her. उसके साथ बात करने में मुझे हमेशा से ही एक क्रश महसूस होता है।

 I really like her laughter; she’s my crush. उसकी हंसी मुझे बहुत अच्छी लगती है, वह मेरा क्रश है।

Her smile attracts me; she’s the crush of my heart. उसकी स्माइल मुझे खींचती है, वह मेरे दिल का क्रश है।

You are my crush. तुम मेरा क्रश हो।

I like you. मैं तुम्हें पसंद करता/करती हूँ।

My heart beats faster when I see you. तुम्हें देखकर मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।

I love you. मैं तुम्हें चाहता/चाहती हूँ।

You are the queen of my heart. तुम मेरे दिल की रानी हो।

You are the only dream of my eyes. मेरी आंखों का तुम ही सपना हो।

You are the most special to me.  तुम मेरे लिए सबसे खास हो।

Your smile steals my heart. तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को चुराती है। 

My heart feels happy when I see you around.  तुम्हें पास देखकर मेरा मन खुश हो जाता है।

 

Crush और लव में difference

आप में से बहुत  से लोग क्रश और Love को एक ही मानते होंगे , लेकिन दोस्तों इन दोनों वर्ड का मतलब भी अलग भी अलग होता है तो आईये दोस्तों इन दोनों शव्दो का अर्थ बहुत ही गहराई से समझते हैं :- 

१. Crush में किसी special व्यक्ति को इम्प्रेस करने की कोशिश की जाती है। उसको impress करने में नयी नई तरकीबे लगाई जाती है। जबकि लब में यह सब नहीं होता। आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ आप जैसे हैं वैसे ही रहते हैं।  

२. क्रश को प्यार बदला जा सकता है यानि जब आप एक दूसरे की भावनाओं को समझने लगेंगे तो आपको अपने क्रश से सच्चे वाला प्यार होने लगेगा और हो सकता है ज़िंदगी भर वही आपका प्यार रहे। 

दोस्तों आशा करते है आपको आज का यह आर्टिकल You Are My Crush Meaning In Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको यह article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

धन्यवाद।

Read More :- Bestie जानिए बेस्टी का मतलब हिंदी में | Bestie Meaning in Hindi

Leave a comment