7 Best Business Ideas in Village- सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे की ऐसे कौन – कौन से बिज़नेस हैं जिन्हें आप अपने गांव में ही स्टार्ट कर सकते है और अच्छी खासी इनकम earn कर सकते हैं | हमारे इस आर्टिकल Best Business Ideas में हम आपके लिए कुछ ऐसे village business idea प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हे आप अपने interest से रिलेटेड choose कर अपने गांव से ही बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं |

7 Best Business Ideas in Hindi 

1. खेती और agriculture related business

गांव  में खेती और  agriculture related business सबसे ज्यादा कमाई बाले बिज़नेस में से एक हैं | आप फसलों की खेती और बिक्री करके, पशुपालन या मछली पालन करने जैसे काम करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

2. हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस

गांव में आप Handicraft Business  और ग्रामीण कला का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं | आप ग्रामीण कला और शिल्प कला बिज़नेस को बढ़ाबा देकर अपने गांव की स्थानीय कला और शिल्प कला की exibition या उन product की sale  करके अच्छी इनकम कर सकते हैं |

3. टूरिज्म बिज़नेस शुरू करके

गांव  में Tourism Business भी एक अच्छा  मौका है | आप अपने गांव की प्राचीन और स्थानीय culture और lifestyle को tourism Business में बदल सकते हैं | आप आपकी village  में tourists  के लिए attractive निवास, टूरिज्म गाइड, tourism related सामग्री या  ग्रामीण मेले या उससे सम्बंधित आयोजन करने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं |

 4. पैकेज डिलीवरी सेवा

इंटरनेट के इस दौर  में इ-कॉमर्स और डिजिटल खरीददारी  का प्रचलन बढ़ रहा है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में डिलीवरी सेवाओं की कमी रहती है |Delivery boy who delivers package in the village

आप अपने area  में पैकेज डिलीवरी सेवा का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आपको एक vehicle जिससे आप पैकेज डिलीवरी करेंगे और साथ ही आपको पैकजिंग में लगने बाले सामान की भी जरूरत होगी |

5. लोक मित्र केंद्र या साइबर कैफे

इंडिया में डिजिटल revolution आने से लोग अब लगभग सारा काम ऑनलाइन ही करवा रहे हैं | स्टूडेंट एग्जाम फॉर्म,सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करना, बिजली और पानी के बिल आदि बहुत से काम अब ऑनलाइन ही होने लगे हैं | इससे लोगो के समय की भी बचत होती है | अगर आप गांव में बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो  सकता है |

6. गांव में किराना की दुकान का बिजनेस

चाहे गांव हो या शहर लोगो को जैसे आटा, चावल, तेल, नमक,जैसे रोजमर्रा के सामान की जरूरत पड़ती ही है | यह गांव में 12 महीने चलने वाला business idea है| kiryana ki dukaanअगर आपके पास ज्यादा capital  नहीं है तो भी कम प्रॉडक्ट आटा, चावल, तेल, जैसी basic   चीजें रखकर भी किराने की दूकान शुरू कर सकते हैं |

7. टेक्नोलॉजी सेवाएँ

गांव में टेक्नोलॉजी सेवाओं की demand बढ़ती जा रही है | आप अपने गांव में टेक्नोलॉजी सेवाओं का बिज़नेस शुरू करने जैसे कि बिजली के उपकरण और सेवाओं की बिक्री, सोलर एनर्जी के उपकरण ग्रामीण लोगो की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं |

2 thoughts on “7 Best Business Ideas in Village- सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?”

Leave a comment